मानो तो सब कुछ है …


मानो तो सब कुछ है …
और न मानो तो शून्य।
यही है जीवन का,
एक अनोखा मूल्य।
ढूंढने की ज़रुरत नहीं।
पहचानने की आवश्यकता है।
अपने अंदर छिपे इस “परम सत्य ” को।
अनुभव करने की आवश्यकता है।
जग घूमने की ज़रुरत नहीं।
कण कण में वो बस्ते हैं।
एक बार झाँक कर तो देखो।
दिल , दिमाग और मन में वो निवास करते हैं।
उन्हें पाना कठिन नहीं पर।
कठिन तरीके अपनाते हैं लोग।
विधि , विधान और आडम्बर की ज़रुरत नहीं।
फिर भी दिखावा और आडम्बर करते हैं लोग।
जो मन के भीतर हैं।
वो बाहर कैसे मिलेगा।
जो अंतरात्मा की आवाज़ सुनते हैं।
उन्हें शोर कैसे पसंद होगा।
जिसका न आदि है और न अंत।
जिसके कारण से हम हैं और तुम।

PC: Google

वो एक ही है …
यत्र , तत्र , सर्वत्र।
अंतर्मन में बसा , उसे पहचानो।
शांत और शीतल मन से पुकारो।
वो सुनते हैं।
मौन मुख , बंद आँखें और दिल से उन्हें बुलाओ।
वो आते हैं।
सही मार्ग प्रदर्शित करते हैं।
प्रेरणा देते हैं।
कष्टों का निवारण करते हैं।
अपना आशीष देते हैं।
हर समस्या का हैं वो उपाय।
शांत और शीतल मन से बोलो।
ॐ नमः शिवाय.
ॐ नमः शिवाय .
मनो तो सब कुछ हैं।
और न मानो तो शून्य।
यही हैं जीवन का,
एक अनोखा मूल्य।

  – Ashish Kumar

Friends of Lifetime


Twists and turns are friends of lifetime.
Life never offers always, good time.
Sudden rise and sudden fall are startling.
It’s all about creating the magic.
Inside us lies the hidden strength and power.
Use the same effectively to rise and deliver.
Amidst the fluctuating seasons of life.
Struggle continues and so is the zeal to rise.
Result is the outcome of the efforts made.
If you won’t try, you are deemed to fail.
Always be ready for unwanted turns.
Over-trusting may offer hurt and burns.

You are your own best friend and guide.
Introspect yourself and rise.
The cycle of good and bad experience continues.
As…
Twists and turns are friends of lifetime.
Life never offers always, good times.

– Ashish Kumar